चिन्मय दास की गिरफ्तारी से मचे बवाल के बीच बांग्लादेश ने भारत पर ही मढ़ दिया आरोप!

Bangladesh: बांग्लादेश के हिंदू नेता चिन्मय दास प्रभु की गिरफ्तारी पर भारत सरकार की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया के बाद बांग्लादेश का बयान भी सामने आ गया है. मंगलवार को बांग्लादेश की सरकार की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि चिन्मय दास की गिरफ्तारी क

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

Bangladesh: बांग्लादेश के हिंदू नेता चिन्मय दास प्रभु की गिरफ्तारी पर भारत सरकार की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया के बाद बांग्लादेश का बयान भी सामने आ गया है. मंगलवार को बांग्लादेश की सरकार की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि चिन्मय दास की गिरफ्तारी को गलत रूप से देखा जा रहा है. इतना ही नहीं बांग्लादेश ने भारत की आपत्ति को बेबुनियाद और गैर-दोस्ताना करार दिया है. बांग्लादेश ने कहा कि हम बेहद निराशा और गहरी पीड़ा के साथ यह कह रहे हैं कि चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को कुछ हलकों द्वारा गलत समझा गया है. बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारे यहां सभी धर्म को लोगों को उनकी रीति-रिवाज पर पालन करने का पूरा अधिकार है.

इस घटनाक्रम की निंदा करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उसने दास की गिरफ्तारी और जमानत से इनकार करने को गहरी चिंता के साथ देखा है. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा के का जिक्र करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा,'यह घटना बांग्लादेश में चरमपंथी तत्वों की तरफ से हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर कई हमलों के बाद हुई है. आगजनी, अल्पसंख्यकों के घरों और कारोबारों की लूट, चोरी, बर्बरता और देवताओं और मंदिरों को अपवित्र करने के मामले बेहद परेशान करने वाले हैं.' भारत ने आगे कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन घटनाओं के अपराधी अभी भी फरार हैं, जबकि शांतिपूर्ण सभाओं के माध्यम से वैध मांगें पेश करने वाले धार्मिक नेता के खिलाफ आरोप लगाए जाने चाहिए. मंत्रालय ने कहा,'हम दास की गिरफ्तारी के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर भी चिंता जताते हैं.'

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में बदतर हो रहे हालात, अदालत के बाहर झड़पों में 26 जख्मी, एक वकील की मौत

भारत की तरफ की गई कड़ी प्रतिक्रिया के बाद बांग्लादेश ने भी सख्त अंदाज में बयान जारी किया है. बांग्लादेश सरकार को यह गहरा दुख और निराशा है कि चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को कुछ वर्गों द्वारा गलत तरीके से पेश किया गया है. चिन्मय कृष्ण दास को विशेष आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है. बांग्लादेश सरकार का मानना है कि ऐसे आधारहीन बयान न केवल तथ्यों को गलत तरीके से पेश करते हैं, बल्कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच मित्रता और समझ के भावना के विपरीत खड़े होते हैं. भारत के बयान पर बांग्लादेश ने आगे कहा कि भारत की यह टिप्पणी पूरी तरह से इस बात की भी अनदेखी करती है कि बांग्लादेश सरकार मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन के अपराधियों को सजा नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के धार्मिक बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक दोनों को समान रूप से मान्यता और सुरक्षा मिलती है.

बांग्लादेश ने अपने बयान में आगे कहा कि हम इस बात को दोहराते हैं कि एक बांग्लादेशी, भले ही वो कोई भी धार्मिक पहचान रखता हो, उसे अपने धर्म के रीति-रिवाजों का पालन करने का हक है. सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, विशेष रूप से धार्मिक अल्पसंख्यकों के सदस्यों की, बांग्लादेश सरकार की जिम्मेदारी है. बांग्लादेश सरकार यह दोहराना चाहती है कि देश की न्यायपालिका पूरी तरह से स्वतंत्र है और यह न्यायपालिका के कामकाज में दखल नहीं करती है. संबंधित मामला वर्तमान में अदालत में विचाराधीन है.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

इस्लामाबादः इमरान की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन, 3 लोगों की मौत, 47 घायल

News Flash 27 नवंबर 2024

इस्लामाबादः इमरान की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन, 3 लोगों की मौत, 47 घायल

Subscribe US Now